Coronavirus: महाराष्ट्र में संक्रमण के 182 नए मामले, मुंबई में 100, 1 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 182 नए मामले आए और 1 मरीज की मौत हो गई। मुंबई में 100 मामले दर्ज किए गए, वहीं परभणी में 1 मरीज की मौत हुई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 78,78,175 और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,845 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक सोमवार को कुल मिलाकर कोरोनावायरस संक्रमण के 92 मामले आए थे और 1 मरीज की मौत हुई थी।
उन्होंने बताया कि अब तक 77,29,303 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिनमें पिछले 24 घंटों में 170 लोग शामिल हैं। राज्य में इस समय 1,027 उपचाराधीन मरीज हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सांगली, जलगांव, नंदुरबार, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, भंडारा गोंदिया जिलों में वर्तमान में कोई भी उपचाराधीन मरीज नहीं है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण के कारण होने वाली मृत्यु की दर 1.87 प्रतिशत और ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत है। विभाग ने बताया पिछले 24 घंटों में किए गए 24,158 परीक्षणों को मिलाकर अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 8,02,50,528 हो गई है।