रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. mohsin shaikh pakistani sister of pm modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 7 अगस्त 2017 (09:09 IST)

भाई नरेंद्र मोदी को राखी बांधने दिल्ली पहुंची पाकिस्तानी बहन

Narendra Modi
भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली पाकिस्तानी बहन रक्षाबंधन पर राखी बांधने खासतौर से दिल्ली आई हैं। कमर मोहसिन शेख का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन वह भारत में ही रहती हैं।
 
मीडिया खबरों के अनुसार पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख का कहना है कि वह नरेंद्र मोदी को तब से राखी बांध रही हैं, जब वे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता थे। कमर मोहसिन शेख ने कहा कि उनके भाई नरेंद्र मोदी शुरू से ही मेहनती और दूरदर्शी हैं, यही वजह है कि वे प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं।
 
न्यूज एजेंसी के मुताबिक मोहसिन सोच रही थीं कि पीएम नरेंद्र मोदी की व्यस्तता इन दिनों काफी है, इसलिए वह इस बार उन्हें राखी बांधने नहीं आ पाएंगी। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर मुंहबाली बहन मोहसिन को रक्षाबंधन की याद दिलाई।
 
मोहसिन ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'मैं शादी के बाद भारत आ गई थी, उन दिनों में ससुराल वालों के अलावा मुझे भारत में कोई नहीं जानता था। उन्हीं दिनों एक बार वह अपने पति के साथ दिल्ली आई थीं, तभी नरेंद्र मोदी से उनकी भेंट हुई। इत्तेफाक से उस दिन रक्षाबंधन था।'
 
उन्होंने बताया, नरेंद्र मोदी का व्यवहार उन्हें बेहद अच्छा लगा। वह मुझसे हमेशा मिलते थे और प्रेम से पूछते थे कि कैसी हो मेरी बहन? मैं उनको पिछले 36 वर्षों से राखी बांध रही हूं।'

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली कमर शेख पहली बार 1981 में भारत आई थीं। यहां उनका निकाह अहमदाबाद में फेमस चित्रकार मोहसिन के साथ हो गया था, तब से वे हिंदुस्तानी हो गईं।
ये भी पढ़ें
वृन्दावन की 1500 विधवाओं ने प्रधानमंत्री को हाथ से बनाकर भेजीं राखियां