• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री से बात की, Covid महामारी को लेकर हुई चर्चा
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 मई 2021 (18:28 IST)

मोदी ने की भूटान के प्रधानमंत्री से बातचीत , Covid महामारी को लेकर हुई चर्चा

NarendraModi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे त्‍शेरिंग के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। मंगलवार को हुई बातचीत के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी की मौजूदा लहर से लड़ने में भारत और भारतवासियों के साथ एकजुटता दिखाई। मोदी ने भूटान सरकार और भूटानवासियों को उनकी सद्भावनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने भूटान नरेश के नेतृत्व में महामारी के खिलाफ जंग में भूटान की भूमिका की सराहना की और महामारी के खिलाफ किए जाने वाले प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

 
दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त कि मौजूदा संकट से भारत और भूटान के बीच विशेष मैत्री को और बढ़ावा दिया जा सकता है। दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बंध आपसी समझ, आपसी सम्मान, साझा सांस्कृतिक विरासत और लोगों के बीच सौहार्द पर आधारित हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने की मांग, पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाए सरकार