बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Buy Oppo Wearables at Re 1 During Oppos E-Store Launch Sale
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 मई 2021 (17:53 IST)

OPPO ने लांच किया E-Store, सिर्फ 1 रुपए में खरीद सकते हैं प्रोडक्ट

OPPO ने लांच किया  E-Store, सिर्फ 1 रुपए में खरीद सकते हैं प्रोडक्ट - Buy Oppo Wearables at Re 1 During Oppos E-Store Launch Sale
Oppo ने सोमवार को अपना ई-स्टोर प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। इसमें कंपनी कई बेहतरीन ऑफर्स दे रही है। इसमें आपको बेहतरीन डिस्काउंट के साथ धांसू स्मार्टफोन, ईयरबड्स, स्मार्ट बैंड आदि की खरीदारी की कर सकते हैं।
Oppo की तरफ से ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए दिया जा रहा है। इसमें आप 11 मई से लेकर 17 मई के बीच भारी डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। Oppo ई-स्टोर से आप 80 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स खरीद सकते हैं जिसमें बजट और प्रीमियम स्मार्टफोन्स और वियरेबल्स शामिल हैं।
 
Oppo ने 1 रुपए के फ्लैश डील की भी शुरुआत की है। इसमें ग्राहक Oppo W31, Oppo W11 और Oppo Band Style जैसे वियरेबल आइटम्स खरीद सकेत हैं। इसके अलावा कंपनी ने 1 रुपए के मिस्ट्री बॉक्स को भी पेश किया है। इसमें आपको Oppo F19 Pro+ से लेकर Oppo बैंड स्टायल तक मिल सकता है। कई स्मार्टफोन्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
ये भी पढ़ें
मोदी ने की भूटान के प्रधानमंत्री से बातचीत , Covid महामारी को लेकर हुई चर्चा