गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi expressed grief over the death of Acharya Swami Dharmendra
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (18:04 IST)

आचार्य धर्मेन्द्र का निधन, पीएम मोदी ने बताया- धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति

acharya dharmendra
नई दिल्ली/जोधपुर। श्रीपंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र महाराज का सोमवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। वे 80 साल के थे। उन्होंने बताया कि आचार्य बीती 28 अगस्त से जयपुर के सवाई मानसिंह सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन थे, जहां उनका निधन हो गया।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीपंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र महाराज के निधन पर सोमवार को शोक जताते कहा कि उनका जाना धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आचार्य का बीते कई दिनों से जयपुर के सवाई मानसिंह सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उनका निधन हो गया। वे 80 साल के थे।
 
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि समाज और राष्ट्रसेवा में समर्पित श्रीमद् पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेन्द्र के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। आचार्य धर्मेन्द्र का मठ जयपुर के पास विराटनगर में है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चीता विशेषज्ञ ने चेताया, चीतों को भारत में बसाने में तुरंत और आसानी से सफलता नहीं मिल सकती