मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Minister Amit Shah condoles the death of Acharya Swami Dharmendra Maharaj
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (15:54 IST)

गृहमंत्री अमित शाह ने आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

Acharya Swami Dharmendra Maharaj
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीपंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर सोमवार को शोक जताया और कहा कि सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने व श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को जन-जन तक ले जाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।

आचार्य का बीते कई दिनों से जयपुर के सवाई मानसिंह सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उनका निधन हो गया। वे 80 साल के थे। शाह ने एक ट्वीट में कहा, श्रीपंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेन्द्र जी के निधन से दुखी हूं।

शाह ने कहा, सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने व श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को जन-जन तक ले जाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा। उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। मैं उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। आचार्य धर्मेंद्र का मठ जयपुर के पास विराटनगर में है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत जोड़ो यात्रा की लोकप्रियता से क्या कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचेंगे राहुल गांधी?