• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi calls for responsible pricing to ensure affordable energy to all
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (12:26 IST)

मोदी बोले, इस तरह तय हो दाम, सबको मिले सस्ती ऊर्जा...

मोदी बोले, इस तरह तय हो दाम, सबको मिले सस्ती ऊर्जा... - Modi calls for responsible pricing to ensure affordable energy to all
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऊर्जा की कीमतों का निर्धारण तर्कसंगत और जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से करने का आह्वान किया ताकि सभी को सस्ती ऊर्जा सुलभ हो सके।
 
तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के प्रमुख सदस्य सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिद ए . अल - फालिह की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि ऊर्जा की कीमतों को कृत्रिम तरीके से तोड़ - मरोड़ कर निर्धारित करने के प्रयास स्वयं में बहुत घातक हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच (आईईएफ) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह (कीमतों का उचित निर्धारण) तेल उत्पादक देशों के हित में है क्योंकि (ऊर्जा के) उपभोग वाले देश बाजार वृद्धि कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को ऐसी ऊर्जा चाहिए जो गरीबों के लिए सस्ती हो और उनकी पहुंच में हो।
 
उन्होंने कहा कि साफ, सस्ती और सतत ऊर्जा की आपूर्ति और उस तक पहुंच महत्वपूर्ण है। इसलिए तेल एवं गैस की कीमतों का निर्धारण जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।
 
मोदी ने यह भी रेखांकित किया कि भारत ने कम मुद्रास्फीति पर उच्च वृद्धि दर हासिल की है। उन्होंने कहा कि अगले दो से पांच साल में भारत में ऊर्जा की मांग सबसे ज्यादा होगी और प्राथमिक ऊर्जा स्रोत के रुप में कोयले की मांग धीरे-धीरे खत्म हो सकती है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) से बाहर के देशों में ऊर्जा का उपभोग बढ़ा है और सौर ऊर्जा सस्ती हुई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विश्व की सबसे तीखी एक मिर्च खाई क्या...