मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress on PM Modi fast
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (07:40 IST)

मोदी के उपवास को कांग्रेस ने बताया ढोंग, कहा...

मोदी के उपवास को कांग्रेस ने बताया ढोंग, कहा... - Congress on PM Modi fast
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि संसद के बजट सत्र में काम बाधित किए जाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को एक दिन का उपवास करने की घोषणा ढोंग है। 
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को युवाओं, दलितों और समाज के अन्य वर्गों से माफी मांगनी चाहिए जिन्हें उनकी सरकार द्वारा कथित रूप से नीचा दिखाया गया।
 
कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार को लोकसभा में पूर्ण बहुमत के बावजूद संसद का कामकाज नहीं होने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उपवास एक ढोंग है। भाजपा को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए और 250 से अधिक घंटों तक संसद को बाधित करने के लिए उपवास करना चाहिए। लोकसभा में जहां भाजपा का बहुमत है वहां इसके समय का केवल एक प्रतिशत समय कामकाज हुआ और राज्यसभा में केवल छह प्रतिशत काम हुआ।
 
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार ने संसद का 'निरादर' और 'स्तर नीचा' किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नर्मदा का अधिक पानी चाहता है गुजरात, केंद्र से की यह मांग