मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narmada Gujrat
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (08:05 IST)

नर्मदा का अधिक पानी चाहता है गुजरात, केंद्र से की यह मांग

नर्मदा का अधिक पानी चाहता है गुजरात, केंद्र से की यह मांग - Narmada Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात में मंडराते जल संकट और राज्य में नर्मदा नदी के सूखने के बीच राज्य सरकार ने नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (एनसीए) को मध्य प्रदेश से अधिक पानी छोड़ने को लेकर राजी करने के लिए केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की है। 
 
विपक्षी कांग्रेस ने जहां दावा किया कि मध्य प्रदेश ने गुजरात को अधिक पानी मुहैया कराने से पहले ही इनकार कर दिया है , वहीं राज्य सरकार ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं किया गया है। नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध को मध्य प्रदेश स्थित जलाशयों से पानी मिलता है।
 
नर्मदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम एस डागुर ने कुछ महीने पहले पर्यावरण मंत्रालय के सचिव को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि नर्मदा नदी के नीचे के प्रवाह में जैव विविधता के संरक्षण के लिए आवंटित 600 क्युसेक का कोटा पर्याप्त नहीं होगा। 
 
डागुर ने पत्र में मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह एनसीए को वर्तमान जल वर्ष में कम से कम 1500 क्युसेक पानी छोड़ने का निर्देश दे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि