• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dearness Allowance Jharkhand Government
Written By
Last Modified: रांची , बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (08:07 IST)

राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि

Dearness Allowance
रांची। झारखंड सरकार ने राज्य कर्मियों, पेंशनभोगियों तथा पारिवारिक पेंशन का लाभ लेने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की दर में इस वर्ष पहली जनवरी से 2 प्रतिशत की वृद्धि का फैसला किया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

बैठक में अनेक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।  बैठक समाप्त होने के बाद कैबिनेट सचिव एसकेजी रहाटे ने बताया कि 1 जनवरी 2018 के प्रभाव से राज्य कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशन का लाभ लेने वालों को पांच प्रतिशत की जगह सात प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

रहाटे ने बताया कि बैठक में सौभाग्य योजना के तहत राज्य में छूटे हुए अविद्युतीकृत 19 लाख 28 हजार आवासों में बिजली पहुंचाने के लिए 885 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आपको भी मिल सकता है फेसबुक पर ढाई लाख का यह इनाम