रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan Budget Vasundhara Raje
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (15:54 IST)

राजस्थान बजट में नौकरियों की बहार

राजस्थान बजट में नौकरियों की बहार - Rajasthan Budget Vasundhara Raje
जयपुर। राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग में सत्तर हजार से अधिक पदों पर भर्ती सहित अन्य विभागों में 1 लाख आठ हजार पदों पर भर्तियां करेगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को विधानसभा में वर्ष 2018-19 के बजट भाषण में बताया कि शिक्षा विभाग में 77 हजार 100, गृह विभाग में पांच हजार 718, प्रशासनिक सुधार विभाग में 11 हजार 930 एवं स्वास्थ्य विभाग में 6  हजार 571 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

ये भर्तियां आगामी दिसम्बर से पहले की जाएंगी। इसके अलावा आगामी वर्ष में 75 हजार पदों के लिए नई भर्तियां की जाएंगी। सातवें वेतन आयोग की लागू सिफारिशों के तहत दिए जाने वाले एरियर की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि आगामी 1 अप्रैल से बकाया राशि का भुगतान प्रारंभ किया जाएगा।

उन्होंने राज्य में महिला कर्मचारियों को पूरी सेवा अवधि में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की देखभाल के लिए अधिकतम दो वर्ष की चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान किए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि सेवा में बतौर पारिवारिक पेंशनर विधवा महिला की नियुक्ति या पुनर्नियुक्ति पर उसे पारिवारिक पेंशन पर महंगाई राहत देय होगी। उन्होंने बताया कि स्पिनफैड की बंद हुई इकाइयों के कर्मचारी एवं श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना में शेष रहे 950 श्रमिकों एवं 71 कर्मचारियों के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है। 
ये भी पढ़ें
रिकॉर्ड के लिए कुछ भी करेगा