गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Economy
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (10:06 IST)

अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, जीएसटी से होगा यह बड़ा फायदा...

अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, जीएसटी से होगा यह बड़ा फायदा... - Indian Economy
नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक का अनुमान है कि एक अप्रैल से शुरू हुए मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर सुधर कर 7.3 प्रतिशत जबकि अगले वित्त वर्ष 2019-20 में 7.6 प्रतिशत रहेगी। बैंक का अनुमान है कि जीएसटी के कारण उत्पादन में वृद्धि और बैंकिंग के क्षेत्र में सुधार के कारण निवेश से आर्थिक विकास दर को गति मिलेगी।
 
वर्ष 2016 में हुई नोटबंदी के प्रभावों, वर्ष 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों को उसके साथ तालमेल बनाने में लगे समय और कृषि के क्षेत्र में मंदी रहने के कारण पिछले वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर गिरकर 6.6 प्रतिशत पर रह गई थी।
 
एडीबी ने वित्त वर्ष 2018-19 भारत की आर्थिक विकास दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। गौरतलब है कि रेटिंग एजेंसी फिच का भी यही अनुमान है। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार माजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक विकास की दर 7.4 प्रतिशत रहने की संभावना है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गोल्फ कोर्स में गिरा छोटा विमान, 6 की मौत