सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Plane crashes on golf course
Written By
Last Modified: स्कॉट्सडेल , बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (10:15 IST)

गोल्फ कोर्स में गिरा छोटा विमान, 6 की मौत

गोल्फ कोर्स में गिरा छोटा विमान, 6 की मौत - Plane crashes on golf course
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो 
स्कॉट्सडेल। फीनिक्स उपनगर में एक गोल्फ कोर्स पर एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर जाने के कारण उसमें सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। विमान ने एक नजदीकी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
 
स्कॉट्सडेल पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता केविन वाट्स ने बताया कि स्कॉट्सडेल में सोमवार रात में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में मारे गए लोगों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। 
 
वाट्स ने बताया कि विमान ने स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी लेकिन इसके गंतव्य के बारे में अभी तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।
 
उन्होंने कहा कि मारीकोपा काउंटी मेडिकल एक्जामिनर के कार्यालय से एक बार औपचारिकता पूरी होने के बाद पुलिस पीड़ितों की पहचान जारी कर देगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रक्रिया कब पूरी होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में मुठभेड़, एक जवान समेत पांच की मौत