• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Misha, ajmer sharif dargah, gymnastic in mosque, muslim girl
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (12:55 IST)

कौन है मिशा जिसने दरगाह में कव्‍वाली की धुन पर जिम्नास्टिक्‍स कर खड़ा कर दिया विवाद, टि‍क्‍की और इंस्‍टाग्राम पर हैं लाखों फॉलोअर्स

कौन है मिशा जिसने दरगाह में कव्‍वाली की धुन पर जिम्नास्टिक्‍स कर खड़ा कर दिया विवाद, टि‍क्‍की और इंस्‍टाग्राम पर हैं लाखों फॉलोअर्स - Misha, ajmer sharif dargah, gymnastic in mosque, muslim girl
अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जिम्‍नास्‍ट‍िक करती एक लड़की का वीडि‍यो वायरल हो रहा है। 15 सेकंड की इस रील के बारे में सोशल मीडि‍या में जमकर चर्चा हो रही है। इसे लेकर अब तो वि‍वाद भी शुरू हो गया है।

बुर्का पहने इस लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद दरगाह कमेटी ने इसकी शिकायत थाने में की है और लड़की पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आखि‍र क्‍या है मामला?
दरअसल, मिशा नाम की एक लड़की ने 15 सेकेंड की रील बनाई थी। इसमें वह काले कपड़े में बॉलीवुड गाने पर जिम्नास्टिक्स करते हुए दिख रही है। इसका वीडियो को लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो जब दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताई।

मीडि‍या रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार देर रात दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान के निर्देश पर सहायक नाजिम ने दरगाह थाने में शिकायत भेजी। इसमें बताया कि लड़की ने TIKKI एप्लिकेशन पर बने मिशा ऑफिशियल अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया है। वीडियो सामने आने के बाद दरगाह से जुडे लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

कमेटी ने दरगाह थाने में शिकायत देकर बताया कि 15 सेकंड के वीडियो में लड़की जामा मस्जिद के शाही घाट वाली तरफ से आस्ताना शरीफ को देखते हुए कव्वाली की धुन पर जिम्नास्टिक्स करती दिख रही है। कमेटी का कहना है कि वीडियो में गुंबद तरफ लड़की का पैर गया है। इससे दरगाह की आस्था को ठेस लगी है। धार्मिक भावनाओं को भड़काने और दरगाह की गरिमा को ठेस पहुंचाने पर कार्रवाई की जाए।

TIKKI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिशा की ऑफिशियल आईडी पर 1 लाख 57 हजार फॉलोअर्स है। वहीं इंस्टाग्राम आईडी पर 3 लाख 70 हजार फॉलोअर्स है। लड़की के इन अकाउंट पर जिम्नास्टिक्स के कई वीडियो भी हैं। मिशा ने अजमेर के अलावा जयपुर शहर के टूरिस्ट प्लेस पर भी जिम्नास्टिक्स करते हुए के कई वीडियो अपलोड किए हैं, जिस पर उन्हें सोशल मीडिया पर सैकड़ों लाइक्स मिलते रहे हैं।
ये भी पढ़ें
तीसरी लहर में मुंबई ने कैसे लड़ी कोरोना से जंग? BMC के एडिशनल कमिश्नर सुरेश काकाणी से खास बातचीत