मां अमृता सिंह के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं सारा अली खान, तस्वीरें शेयर कर कही यह बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी हर अपडेट देती रहती हैं। सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ आज ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने पहुंचीं। इस मौके की कुछ तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में सारा अपनी मां अमृता के साथ नजर आ रही हैं। अमृता और सारा चेहरे पर मास्क पहने दरगाह पर नजर आ रही हैं। साथ ही सारा ने दुपट्टा सिर पर ओढ़ रखा है।
तस्वीरें शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा, 'जुम्मा मुबारक।' सोशल मीडिया पर फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं। उन दोनों को देखने के लिए दरगाह पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ गई।
बता दें कि हाल ही सारा अली खान अपने छोटे भाई से मिलने करीना कपूर और सैफ अली खान के घर पहुंची थीं। इस दौरान वो कई गिफ्ट्स के साथ नजर आई थी। सारा को देखकर लग रहा था कि वो अपने सबसे छोटे भाई से मिलने के लिए कितनी बेताब है।
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। सारा अली खान की अगली फिल्म 'अतरंगी रे' है, जिसमें वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी।