कैंसर का इलाज करा रहीं राखी सावंत की मां ने सलमान खान को कहा शुक्रिया, इमोशनल वीडियो आया सामने
बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस राखी सावंत फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। राखी हाल ही में 'बिग बॉस 14' के घर से बाहर आई हैं। घर से बाहर आते ही वो अपनी मां के कैंसर होने की खबर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी मां के कैंसर से ग्रस्त होने की बात कही थी।
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां की तस्वीर शेयर कर फैंस से उनके लिए दुआ मांगने के लिए कहा था। वहीं, अब राखी सावंत ने हॉस्पिटल से अपनी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा है।
वीडियो में राखी सावंत की मां सलमान खान को धन्यवाद देती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कीमोथेरेपी के कारण राखी सावंत की मां के बाल झड़ गए हैं। राखी के इस वीडियो में उनकी मां कहती हैं 'थैंक्यू सलमान बेटा।' इसके साथ ही वे सलमान खान के भाई सोहेल खान को भी थैंक्यू कहती नजर आईं।
राखी की मां कहती हैं कि उनकी कीमो चल रही है। अब तक उनकी चार कीमो हो गई हैं, दो और बची हैं। वो आगे कहती हैं कि परमेश्वर आप लोगों को खूब आगे बढ़ाए, आप लोग सही सलामत रहें और परमेश्वर साथ रहें। आपकी हर एक मनोकामना पूरी हो।
वीडियो में राखी भी सलमान खान का शुक्रिया अदा करती नजर आईं। इस वीडियो पर कमेंट कर फैंस राखी की मां के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इससे पहले भी राखी सावंत सलमान खान संग अपनी तस्वीर शेयर कर उन्हें गॉडफादर बता चुकी हैं।
बता दें कि राखी सावंत बिग बॉस 14 में सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक थीं। उन्होंने इस सीजन में बतौर चैलेंजर बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी और अंत तक बाकी के कंटेस्टेंट को टक्कर दी थी। अपनी मां के इलाज के लिए ही राखी ब्रीफकेस लेकर शो से विदा हो गई थीं।