गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha kakkar helped chamoli disaster missing worker family
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (16:13 IST)

चमोली हादसे में लापता मजदूर के परिवार की मदद के लिए आगे आईं नेहा कक्कड़, दिए 3 लाख रुपए

चमोली हादसे में लापता मजदूर के परिवार की मदद के लिए आगे आईं नेहा कक्कड़, दिए 3 लाख रुपए - neha kakkar helped chamoli disaster missing worker family
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर लोगों की मदद के लिए आगे आती रहती हैं। नेहा ने हाल ही में आर्थिक तंगी से जूझ रहे मशहूर गीतकार संतोष आनंद को पांच लाख रुपए की मदद की थी। अब उन्होंने चमोली हादसे में लापता मजदूर के परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

 
'इंडियन आइडल सीजन 12' के सेट पर आगामी सप्ताहांत में, दर्शक पहली बार शो के होस्ट हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह को विशेष एपिसोड 'इंडिया की फरमाइश' में देखेंगे, जिसमें प्रतियोगी प्रशंसकों की फरमाइश पूरी करेंगे। शो में भाग ले रहे पवनदीप ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से आपदा में प्रभावित मजदूर परिवारों की मदद करने की अपील की है।
 
पवनदीप के प्रदर्शन के बाद, नेहा कक्कड़ ने उनसे कहा, आप एक शानदार गायक हैं, जिसे हम सभी जानते हैं। लेकिन आप एक शानदार इंसान भी हैं। जैसा कि आप लापता मजदूरों के परिवारों का समर्थन कर रहे हैं, और सभी से उनके परिवारों की मदद करने का आग्रह किया है।
 
नेहा ने कहा, इस मिशन में आपके साथ हूं, मैं उत्तराखंड में हमारे लापता मजदूर के परिवार को तीन लाख रुपए दान करना चाहती हूं। मैं सभी से समर्थन में आने और परिवारों की मदद करने का आग्रह करती हूं। 
 
इससे पहले नेहा कक्कड़ ने कर्ज में डूबे गीतकार संतोष आनंद को 5 लाख रुपए दिए थे। नेहा ने इंडियन आइडल के सेट पर म्यूजिक डायरेक्टर प्यारेलाल के साथ आए गीतकार संतोष आनंद की मदद की थी। हिंदी सिनेमा को बेहतरीन गीतों से सजाने वाले संतोष आनंद ने सेट पर अपनी आर्थिक परेशानी का इजहार किया था जिसके बाद नेहा भावुक हो गई थीं।
 
ये भी पढ़ें
वेब सीरीज तांडव पर कोर्ट हुआ सख्त, अमेजन प्राइम इंडिया हेड की जमानत याचिका खारिज