पीएम मोदी ने की अनुपम खेर की किताब की तारीफ, लेटर लिख बोले- इसका टाइटल पढ़ा तो मुझे लगा...
अनुपम खेर बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। अनुपम खेर ने कई मुद्दों पर किताब लिखी हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने 'Your Best Day Is Today' टाइटल से एक किताब लिखी है।
अनुपम खेर की इस किताब के पब्लिश होते ही हर तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। वहीं उनकी इस किताब की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है। पीएम मोदी की तरफ से एक्टर की तारीफ में लिखी गई चिट्ठी को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
अनुपम खेर की किताब पर पीएम मोदी ने उन्हें चिट्ठी लिखते हुए तारीफ की है। पीएम की ओर से कहा गया, किताब की शुरुआत में मैंने जब इसका टाइटल पढ़ा तो मुझे लगा कि यह तो बिल्कुल वही है, जो आपकी मां हर रोज एक बेटा होने के नाते आपसे कहती हैं।
उन्होंने लिखा है, आपकी मां दुलारी की सकारात्मकता ही है जो आज भी आप सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं। मुझे लगता है कि उसी ताकत की वजह से वे और आपका पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में टूटा नहीं और मजबूती से खड़ा रहा।
पीएम मोदी द्वारा भेजे गए लेटर को अनुपम खेर ने शेयर करते हुए लिखा, इस खूबसूरत चिट्ठी के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद। ये वाकई मेरे दिल को छू गया। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने मेरी किताब के लिए वक्त निकाला। आप वाकई में एक अमेजिंग और प्रेरणादायक लीडर हैं।
अनुपम ने लिखा, अपने प्रधानमंत्री के रूप में आप पर मुझे पूरा विश्वास है कि भारत दुनिया में बहुत जल्द जगत गुरु बनकर उभरेगा। आप कई सालों तक यूं ही हमारा नेतृत्व करते रहें। मेरी मां, आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक हैं। आपको आशीर्वाद देती हैं। एक बार फिर धन्यवाद सर! आपका पत्र मेरे लिए धरोहर की तरह है।