गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. big discloser on lakhimpur violence
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (15:11 IST)

लखीमपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, आशीष मिश्रा की बंदूक से चली थी गोलियां

लखीमपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, आशीष मिश्रा की बंदूक से चली थी गोलियां - big discloser on lakhimpur violence
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लखीमपुर में हिंसा के वक्त 3 हथियारों से फायरिंग हुई थी इनमें से एक केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष है। आशीष इस समय लखीमपुर खीरी जिला जेल मे बंद हैं।
 
फॉरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है कि हिंसा के वक्त तीन हथियारों से फायरिंग के सबूत मिले हैं। रिपोर्ट में आरोपी आशीष मिश्रा की राइफिल से गोली चलने की पुष्टि हुई है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ही लखीमपुर खीरी हिंसा मामला में जांच की प्रगति को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि यह हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रही है। अदालत ने मामले की जांच हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में कराने का सुझाव दिया था।
 
उल्लेखनीय है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान एक गाड़ी ने कुछ किसानों को कुचल दिया था। इस हादसे में 4 किसानों की मौत हो गई। इसके बाद भड़की हिंसा में एक ड्राइवर समेत 4 लोगों को पीट-पीटकर मार दिया गया था।
 
पुलिस ने इस मामले में आशीष मिश्रा समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद ही इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का भी गठन किया गया था।
 
 
ये भी पढ़ें
Bank holidays in November: लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कहां रहेगी छुट्टी...