रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP Police engaged in finding leader's mare
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 नवंबर 2021 (12:46 IST)

यूपी पुलिस को नेताजी की घोड़ी की तलाश, कांग्रेस नेता के ट्वीट से खुला राज

यूपी पुलिस को नेताजी की घोड़ी की तलाश, कांग्रेस नेता के ट्वीट से खुला राज - UP Police engaged in finding leader's mare
रामपुर। यह यूपी की पुलिस है और इन्हें पता नहीं कि उन्हें किस काम में लगा दिया जाएगा। लापता भैंस और एक पालतू कुत्ते को खोजने के लिए सुर्खियों में आई उत्तरप्रदेश की रामपुर पुलिस अब एक राजनेता की घोड़ी की तलाश में जुटी है। किसान प्रकोष्ठ के कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाजीश खान ने अपने पसंदीदा सफेद चेहरे वाली काली घोड़ी की तस्वीरें शेयर की। नाजीश ने कहा कि 4 साल की घोड़ी उनके पारिवारिक सदस्य की तरह थी। वह शुक्रवार से लापता है। स्मरण रहे कि इससे पूर्व यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की भैंस खोजने में यूपी पुलिस को लगा दिया गया था। 
 
कांग्रेस पदाधिकारी ने पुलिस में शिकायत के बाद अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर पोस्ट करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को टैग किया। एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने कहा कि खान की ऑनलाइन शिकायत के बाद उसे संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।
 
शिकायत में खान ने उल्लेख किया कि उन्होंने घोड़ी को 80,000 रुपए में खरीदा था। उन्होंने कहा कि हजरतपुर चौक के पास तोपखाना गेट पर एक मिल के पीछे बांध दिया गया था। 5 नवंबर की रात वह गायब हो गई। स्मरण रहे कि इससे पूर्व यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की भैंस खोजने में यूपी पुलिस को लगा दिया गया था।(प्रतीकात्मक चित्र)
ये भी पढ़ें
कौन हैं मॉडल हर्षदा रेडकर जिन पर नवाब मलिक ने लगाए ड्रग्‍स के आरोप, क्‍या है समीर वानखेड़े से उनका ‘कनेक्‍शन’