जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा अपने प्लेटफार्म से हटाए Wikipedia, सरकार ने दिया आदेश
नई दिल्ली। सरकार ने विकिपीडिया (Wikipedia) से अपने मंच से उस लिंक को हटाने को कहा है जिसमें जम्म-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का गलत नक्शा दिखाया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून 2000 की धारा 69ए के तहत विकिपीडिया को लिंक हटाने का निर्देश दिया है।
इस मामले को एक टि्वटर यूजर द्वारा सामने लाया गया। उसने कहा कि विकिपीडिया के भारत-भूटान संबंधों से जुड़े पृष्ठ में गलत तरीके से जम्मू-कश्मीर के नक्शे को दिखाया गया है और सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया।
सूत्रों ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए मंत्रालय ने 27 नवंबर 2020 को आदेश जारी कर विकिपीडिया को नक्शे को हटाने को कहा क्योंकि यह भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है।
उसने कहा कि सरकार नक्शे में बदलाव नहीं होने की स्थिति में कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। कार्रवाई के तहत पूरे मंच तक पहुंच को ब्लॉक करना भी शामिल है। (भाषा)