मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus rules violated in Gujarat
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (00:50 IST)

Corona के नियमों की उड़ी धज्जियां, सगाई में इकट्ठा हुए 2000 से ज्यादा लोग, BJP के नेता हुए गिरफ्तार

Coronavirus
सोनगढ़ (गुजरात)। गुजरात के पूर्व मंत्री कांतिभाई गामित की पोती के सगाई समारोह में 2000 से अधिक व्यक्तियों के पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाने के बाद उन्हें, उनके बेटे एवं 16 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पुलिस इंस्पेक्टर भी है जिन्हें कर्तव्य पालन में लापरवाही को लेकर गिरफ्तार करने से पहले निलंबित कर दिया गया।

सूरत-तापी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस. पांडिया राजकुमार ने बताया कि तापी जिले में सोनगढ़ तालुका के दोसवाडा गांव में 30 नवंबर को सगाई समारोह हुआ था और इस संबंध में एक दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई।

राजकुमार ने सूरत में कहा, पूर्व भाजपा विधायक गामित, उनके बेटे जितेंद्र गामित और 16 अन्य को महामारी के बीच इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन करने और बहुत सारे लोगों की जिंदगी जोखिम में डालने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा, वीडियो में 2000 से अधिक लोग एक-दूसरे से दूरी बनाए बगैर और बिना मास्क लगाए कार्यक्रम में देखे जा सकते हैं। आज तापी पुलिस ने गामित, उनके बेटे और 16 अन्य को गिरफ्तार किया। तापी जिला पुलिस के अनुसार, उन पर भादंसं, महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Reliance Industries फॉर्च्यून 500 भारतीय कंपनियों की सूची में शीर्ष पर