गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ministry of Agriculture will take pictures of paddy, wheat crop through drones
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (00:24 IST)

ड्रोन के जरिए धान, गेहूं की फसल की तस्वीरें लेगा कृषि मंत्रालय, डीजीसीए ने दी मंजूरी

ड्रोन के जरिए धान, गेहूं की फसल की तस्वीरें लेगा कृषि मंत्रालय, डीजीसीए ने दी मंजूरी - Ministry of Agriculture will take pictures of paddy, wheat crop through drones
नई दिल्ली। कृषि मंत्रालय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर धान एवं गेहूं के प्रति हेक्टेयर उत्पादन के आकलन के लिए ड्रोन से तस्वीरें खींचेगा। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंत्रालय को 100 जिलों में धान एवं गेहूं के प्रति हेक्टेयर उत्पादन के आकलन के लिए ड्रोन के जरिए तस्वीरें लेने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

कृषि मंत्री ने ट्वीट किया कि देश में फसल के प्रति हेक्टेयर उत्पादन के आकलन का यह पहला रिमोट सेंसिंग प्रौद्योगिकी आधारित सबसे बड़ा पायलट अध्ययन है। उन्होंने बताया कि पायलट अध्ययन में ड्रोन से खींची गई तस्वीरों के अलावा सैटेलाइट आंकड़ों, बायोफिजिकल मॉडल, स्मार्ट सैंपलिंग, कृत्रिम मेधा (एआई) का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

तोमर ने ट्वीट किया, पीएमएफबीवाई के तहत दावों के समयबद्ध तरीके से निपटाने के लिए डीजीसीएस ने कृषि मंत्रालय के 100 धान और गेहूं उत्पादक जिलों में ड्रोन उड़ाने की अनुमति दे दी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 : भारत ने 56 लाख Corona Vaccine मदद में दी, 1 करोड़ खुराक बेची