शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DGCA on photography in airplane
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (15:43 IST)

विमान में फोटोग्राफी पर DGCA सख्‍त, 2 सप्ताह तक निलंबित हो सकती है उड़ान

विमान में फोटोग्राफी पर DGCA सख्‍त, 2 सप्ताह तक निलंबित हो सकती है उड़ान - DGCA on photography in airplane
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशक (DGCA) ने शनिवार को कहा कि अगर किसी पूर्व निर्धारित उड़ान में किसी को फोटोग्राफी करते हुए पाया गया तो उस मार्ग पर उड़ान को 2 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
 
डीजीसीए को इंडिगो की बुधवार की चंडीगढ़-मुंबई की एक उड़ान में सुरक्षा और सामाजिक दूरी संबंधी प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन का पता चला था जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी यात्रा की थी। इसके बाद डीजीसीए ने शुक्रवार को इंडिगो से उचित कार्रवाई करने को कहा था।
 
बुधवार को विमान के भीतर के घटनाक्रम के एक वीडियो के अनुसार संवाददाता और कैमरामैन रनौत की प्रतिक्रिया लेने के लिए आपस में धक्कामुक्की करते और भीड़ लगाते देखे गए।
 
डीजीसीए ने शनिवार को अपने आदेश में कहा कि फैसला किया गया है कि अब से यदि किसी पूर्व निर्धारित यात्री विमान में इस तरह का कोई उल्लंघन (फोटोग्राफी) होता है तो उस मार्ग पर उड़ान को अगले दिन से दो सप्ताह की अवधि के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राम मंदिर के बाद अब खाटू श्यामजी मंदिर कमेटी का जाली चेक बनाकर 20 लाख निकाले