बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MIG 21 Bison aircart accident
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 मई 2021 (12:33 IST)

पंजाब में MIG-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

MIG 21 Bison aircart
मोगा। पंजाब के मोगा जिले में गुरुवार देर रात मिग-21 बाइसन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायु सेना के एक पायलट की मौत हो गई।
 
विमान ने सूरतगढ़ से नियमित उड़ान भरी थी, जब मोगा में एक गांव के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ट्वीट किया, ‘कल रात पश्चिमी सेक्टर में आईएएफ का बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई।
 
वायुसेना ने घटना पर शोक व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्टऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
 
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में कोरोना से 3450 की मौत, ब्लैक फंगस की भी दस्तक