मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati said that BSP will decide after the elections
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (19:01 IST)

मायावती बोलीं, राज्यों के चुनाव के बाद सरकार में शामिल होने पर फैसला करेगी बसपा

मायावती बोलीं, राज्यों के चुनाव के बाद सरकार में शामिल होने पर फैसला करेगी बसपा - Mayawati said that BSP will decide after the elections
mayawati: बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) के बाद सरकारों में शामिल होने पर विचार करेगी ताकि 'सत्ता संतुलन' और हाशिए पर रह रहे लोगों का उत्थान सुनिश्चित किया जा सके।
 
यहां बसपा नेताओं की एक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि 4 राज्यों में कमजोर वर्गों और मुसलमानों की बेहतरी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि एक मजबूत और अहंकारी सरकार के बजाय एक गठबंधन सरकार सत्ता में हो, जो लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए बाध्य हो। पार्टी द्वारा जारी बयान में मायावती ने कहा कि अपनी उपस्थिति से बसपा ने कई राज्यों में सत्ता संतुलन स्थापित किया जिसकी वजह से दलित समुदाय का 'राजनीतिक सम्मान' बढ़ा।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन स्वार्थी लोगों ने समाज के बजाय अपने हितों को प्राथमिकता दी और जातिवादी पार्टियों के साथ चले गए। इस साल अक्टूबर-नवंबर में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ ही मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
IncomeTaxReturn : करदाताओं के लिए खुशखबरी! PhonePe से भर पाएंगे इनकम टैक्स, आया यह फीचर