भाजपा के चुनावी चाणक्य अमित शाह आज भोपाल में, सरकार और संगठन को देंगे जीत का मंत्र
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा की चुनाव रणनीति तैयार करने के लिए आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे है। अमित शाह के साथ पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी भोपाल आ रहे है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह शाम 7.15 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वह शाम 7.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे और सरकार और संगठन के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह देर रात दिल्ली रवाना होंगे।
पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी बनने के बाद अमित शाह का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर सहित संगठन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
भाजपा के चुनावी चाणक्य माने जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह पार्टी की चुनावी तैयारी की समीक्षा करने के साथ पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार करने के साथ चुनावी अभियान की व्यूह रचना पर मंथन करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री के भोपाल दौरे को लेकर सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अमित शाह भाजपा के लिए शुंभकर है। उन्होंने देश का मान बढ़ाया है और उनके आने से प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी।