शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. PhonePe launches income tax payment feature
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (19:11 IST)

IncomeTaxReturn : करदाताओं के लिए खुशखबरी! PhonePe से भर पाएंगे इनकम टैक्स, आया यह फीचर

IncomeTaxReturn : करदाताओं के लिए खुशखबरी! PhonePe से भर पाएंगे इनकम टैक्स, आया यह फीचर - PhonePe launches income tax payment feature
ITR Filing : अगर आप करदाता हैं तो आपके लिए यह खुशखबरी है। अब मोबाइल से भी आप इनकम टैक्स भर सकते हैं। फोनपे (PhonePe) के जरिए अब इनकम टैक्स भरा जा सकता है। फोनपे ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि  इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स और कारोबारी यूपीआई या क्रेडिट कार्ड के जरिए सेल्फ असेसमेंट के बाद टैक्स और एडवांस टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। ऐप पर इस बारे में फीचर जोड़ा गया है।
 
कैसे करेगा काम : एडवांस टैक्स के भुगतान के लिए टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स पोर्टल से जुड़ने की जरूरत नहीं होगी। यह राशि टैक्स पोर्टल पर दो वर्किंग डेज में डाल दी जाएगी। 
 
कंपनी ने बयान में कहा कि टैक्सपेयर्स ऐप पर लॉग-इन करने और ‘इनकम टैक्स’ के पार्ट को चुनकर टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें टैक्स के प्रकार, असेसमेंट ईयर, पैन कार्ड का ब्योरा देना होगा. टैक्स के भुगतान के एक दिन के अंदर टैक्सपेयर को यूनीक ट्रांजेक्शन नंबर यानी यूटीआर मिलेगा
 
कब मिलेगा चालान : भुगतान का चालान दो वर्किंग डेज में मिल जाएगा। फोनपे की हेड-बिल पेमेंट एंड रिचार्ज बिजनेस निहारिका सेगल ने कहा कि 'टैक्स का भुगतान हमेशा से जटिल प्रक्रिया रही है। फोनपे अब अपने ग्राहकों को अपनी टैक्स प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए एक आसान रास्ता उपलब्ध करा रही है। फोनपे ने इस फीचर के लिए डिजिटल बी2बी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के साथ पार्टनरशिप की है।
ये भी पढ़ें
Manipur: dcw प्रमुख स्वाति मालीवाल ने की निर्वस्त्र घुमाई महिलाओं के परिजनों से मुलाकात