मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IT department started online return filing facility
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 मई 2023 (16:37 IST)

IT विभाग ने शुरू की ऑनलाइन रिटर्न भरने की सुविधा, व्यक्तियों व पेशेवरों को होगी सुविधा

IT विभाग ने शुरू की ऑनलाइन रिटर्न भरने की सुविधा, व्यक्तियों व पेशेवरों को होगी सुविधा - IT department started online return filing facility
IT department: नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने व्यक्तियों, पेशेवरों और छोटे कारोबारियों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के आयकर रिटर्न (ITR) एक और 4 ऑनलाइन (online) भरने की सुविधा शुरू कर दी है। विभाग ने ट्विटर पर लिखा है कि अन्य आयकर रिटर्न/फॉर्म के लिए सुविधाएं जल्द शुरू की जाएगी।
 
विभाग ने एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर आकलन वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन आईटीआर एक और 4 भरने की सुविधा शुरू कर दी गई है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जिन लोगों के खातों के ऑडिट की जरूरत नहीं है, उनके मामले में आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
 
आईटीआर एक वेतनभोगी और वरिष्ठ नागरिक समेत अन्य व्यक्ति भरते हैं, वहीं आईटर 2 कंपनियां और पेशेवर भरते हैं। यह उन इकाइयों के लिए है जिन्होंने अनुमानित कराधान का विकल्प चुना है और जिनकी सालाना आय 50 लाख रुपए से अधिक नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
motorola edge 40 : आ गया दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, बिना तार के होगा चार्ज, कीमत भी बेहद कम