मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. motorola edge 40 featuring 144hz display and 50mp camera launched
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2023 (16:46 IST)

motorola edge 40 : आ गया दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, बिना तार के होगा चार्ज, कीमत भी बेहद कम

motorola edge 40 : आ गया दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, बिना तार के होगा चार्ज, कीमत भी बेहद कम - motorola edge 40 featuring 144hz display and 50mp camera launched
motorola edge 40 launched : स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मोटोरोला (motorola) ने भारत में अपना सबसे पतला नया 5जी स्मार्टफोन मोटोरोला एज (40 Motorola edge 40 ) को लॉन्‍च करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 29999 रुपए है। यह इसकी प्रीमियम एज में नया संकलन है। मोटोरोला एज 40 दुनिया का सबसे पतला 5जी (7.58 एमएम) स्मार्टफोन है। इसमें आईपी 68 अंडर वॉटर प्रोटेक्शन का फीचर है। 
 
यह प्रीमियम डिजाइन के साथ पीयू वेगन लेदर फिनिश में सैंडब्लास्टेड एल्यूमीनियम मेटल फ्रेम में बना हुआ है। टेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर और परफॉर्मेंस के लिए सेग्मेंट का पहला 144 एचजेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। 
 
इसमें एफ/1.4का कैमरा एपर्चर है। मोटोरोला एज 40 में ओआईएस और 2 यूएम की अल्ट्रा पिक्सल टेक्‍नोलॉजी के फीचर समेत 50 एमपी का एडवांस्ड कैमरा है। इंस्‍टैंट ऑल पिक्सल फोकस और हॉरिजन लॉक जैसे फीचरों के साथ यूजर किसी भी तरह की रोशनी में हैरतअंगेज फोटो खींच सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं।
 
इसके अलावा मोटोरोला एज 40 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और ईसिम की अनुकूलता के फीचरों के साथ मिलने वाला अपने सेग्मेंट का पहला स्मार्टफोन है। 
 
क्या हैं खास ऑफर्स : मोटोरोला एज 40 की कीमत 29,999 रुपए है और यह 30 मई से फ्लिपकार्ट, मोटोरोना डॉटइन और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोरों पर मिलेगा। उपभोक्ता इसे 27,999 रुपए में लॉन्चिंग ऑफर मूल्य में खरीद सकते हैं। (इसमें 2000 रुपए का अतिरिक्त बोनस ऑफर) शामिल है। 
 
इसे प्रमुख बैंकों से नो कॉस्ट ईएमआई पर 5000 रुपए की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक इस फोन की बुकिंग 30 मई से पहले खासतौर पर फ्लिपकार्ट पर कराते हैं तो वह सीमित समय के लिए 9500 रुपए के स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन का प्री ऑर्डर ऑफर का लाभ पा सकते हैं।
कैसा है कैमरा : इस स्मार्टफोन में 50 एमपी का कैमरासेट अप भी है। इसमें सबसे चौड़ा एफ /1.4 एपर्चर दिया गया है। इसमें ओआईएस समेत हॉरिजन लॉक जैसे कई फ्लैगशिप ग्रेड के फीचर दिए गए हैं, जिससे यूजरों को किसी भी रोशनी में बेहतर फोटो लेने और वीडियो बनाने की इजाजत मिलती है। 
 
इसमें 8 जीबी की रैम और उपभोक्ताओं को 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा फोटो, फिल्म, गाने, ऐप या गेम रखने के लिए पर्याप्त स्पेस मिल जाता है। 
 
5जी बैंड्स, 3 कैरियर एग्रीगेशन और वाईफाई 6 को सपोर्ट मिलता है। मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच का 144 गीगाहर्ट्ज का पीओएलईडी डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के शाकीनों के लिए इस स्मार्टफोन में 50 एमपी के मेन कैमरा के साथ एडवांस्ड कैमरा सिस्टम दिया गया है। 
 
यह स्मार्टफोन मैक्रोविजन के साथ 13 एमपी के अल्ट्रावाइड कैमरा को सपोर्ट करता है, जिससे पिक्चर लेते समय ज्यादा से ज्यादा लोगों को फ्रेम में फिट किया जा सकता है। इसमें 32 एमपी का हाई-रेंज सेल्फी कैमरा भी है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
बोले ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज, मोदी जहां भी जाते हैं रॉकस्टार जैसा होता है स्वागत