गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maulvi reached the Janata Darbar with cartridges
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (11:51 IST)

मिर्च झोंकने के बाद कारतूस लेकर केजरीवाल से मिलने पहुंचा मौलवी...

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। जिंदा कारतूस लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से कारतूस बरामद गया।


खबरों के अनुसार सोमवार सुबह जनता दरबार में आरोपी अपनी जेब में कारतूस लेकर केजरीवाल से मिलने पहुंचा था। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति का नाम इमरान है। वह यहां वक्फ बोर्ड के सदस्यों के साथ वेतन बढ़ोतरी संबंधी मामले में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था।

39 वर्षीय इमरान ने पूछताछ  में बताया कि उसे मस्जिद के दान में कारतूस मिले थे जिसे उसने अपने पर्स में रख लिया था, लेकिन वह उसे बाद में वहां से निकालना भूल गया। दिल्ली पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

इससे पहले 20 नवंबर की दोपहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली सचिवालय में अपने चेंबर से बाहर निकल रहे थे तभी एक शख्स ने अचानक आकर उनके पांव छूने की कोशिश की और उन पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। इस दौरान हुई धक्‍का-मुक्‍की में केजरीवाल का चश्‍मा टूट गया था।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस के सात गढ़ जो भाजपा के लिए आज भी हैं अभेद्य...