सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Attack on Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (15:37 IST)

केजरीवाल पर मिर्ची फेंकी, हमलावर बोला- मैं तो केजरीवाल को गोली मारने आया था...

केजरीवाल पर मिर्ची फेंकी, हमलावर बोला- मैं तो केजरीवाल को गोली मारने आया था... - Attack on Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में मंगलवार को ‍एक व्यक्ति ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर लाल मिर्ची पावडर से हमला किया है।


केजरीवाल पर यह हमला सचिवालय में किया गया। हालांकि हमलावर को तुरंत ‍पकड़ लिया गया है। उसका नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है। इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भी बड़ी चूक बताया जा रहा है। रिपोर्ट्‍स के मुताबिक हमले में केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया।

हमलावर अनिल ने कहा कि वह तो केजरीवाल को गोली मारने आया था। आम आदमी पार्टी के राघव चड्‍ढा ने कहा कि यह मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए। यह बहुत ही डरावना है। आप ने इसे दिल्ली पुलिस की लापरवाही बताया है।
ये भी पढ़ें
अजमेर में सचिन पायलट का दबदबा कायम, आठों सीटों पर मिला चहेतों को टिकट