दुखी केजरीवाल बोले- दो साल में 4 बार हमला, ये कोई छोटी बात नहीं...
नई दिल्ली। सचिवालय में एक व्यक्ति द्वारा मिर्ची पावडर फेंकने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि 2 साल में मुझ पर चार बार हमला हुआ है। यह कोई छोटी बात नहीं है।
मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हम लोग इनकी आंखों में रोड़ा बन चुके हैं। ये लोग मिलकर मुझे मरवाना चाहते हैं। ये बार बार हम लोगों के ऊपर हमले करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह इत्तफाक नहीं, सोची-समझी साजिश के तहत किया गया हमला है। उन्होंने परोक्ष रूप से इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। दूसरी ओर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने केजरीवाल पर हमले के आरोपी अनिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि अनिल अपनी शिकायत के सिलसिले में केजरीवाल से मिलने आया था। उसके हाथ में एक कागज भी था। उसने पहले केजरीवाल के पांव छुए और उसके तत्काल बाद जैसे ही केजरीवाल मुड़े उनके मुंह पर मिर्ची पावडर फेंक दिया।