शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi court, Arvind Kejriwal, Summon, AAP MLA
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (12:59 IST)

मुख्य सचिव से मारपीट : अदालत ने केजरीवाल, सिसोदिया, आप के 11 विधायकों को समन जारी किया

मुख्य सचिव से मारपीट : अदालत ने केजरीवाल, सिसोदिया, आप के 11 विधायकों को समन जारी किया - Delhi court, Arvind Kejriwal, Summon, AAP MLA
नई दिल्ली। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में दिल्ली की एक अदालत ने बतौर आरोपी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के 11 अन्य विधायकों के खिलाफ मंगलवार को समन जारी किया। अदालत ने सभी आरोपियों को समन जारी कर उन्हें 25 अक्टूबर को अपने समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया।


गौरतलब है कि केजरीवाल के सरकारी आवास पर 19 फरवरी की रात एक बैठक के दौरान प्रकाश के साथ कथित रूप से मारपीट की गई थी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने दिल्ली पुलिस द्वारा इस संबंध में 13 अगस्त को दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है।

अदालत ने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि के लिए पर्याप्त आधार हैं। आरोप पत्र में पुलिस ने आप के 11 विधायकों अमानतुल्ला खान, प्रकाश जारवाल, नितिन त्यागी, ऋतुराज गोविंद, संजीव झा, अजय दत्त, राजेश ऋषि, राजेश गुप्ता, मदन लाल, प्रवीण कुमार और दिनेश मोहनिया को भी आरोपी बनाया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
युसाकू माइजावा चंद्रमा की यात्रा करने वाले होंगे पहले आम इंसान, कलाकारों को करवाएंगे मुफ्त में सैर