रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. cm kejriwal honored delhi players who won medal in asian games
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (15:00 IST)

एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को केजरीवाल ने किया सम्मानित

Asian Games
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जकार्ता में हाल में सम्पन्न हुए एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले दिल्ली के 11 खिलाड़ियों को मंगलवार को सम्मानित किया।
 
 
दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने देश और दिल्ली को अपने परिवार के साथ गौरवान्वित किया है। आपमें से कुछ ने कठिन परिस्थितियों में संघर्ष किया। आप संसाधनों की कमी और पैसे की तंगी से जूझे। आपके प्रयास उल्लेखनीय हैं और वाकई में सराहनीय हैं।
 
उन्होंने कहा कि आप सभी प्रेरणा के स्त्रोत हैं। केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में मेडल जीतने वालों के लिए नकद प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप : जूनियर निशानेबाजों को कांस्य पदक, सीनियर फिर नाकाम