मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manish Sisodia's judicial custody extended till April 17
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (23:13 IST)

Delhi Excise Scam: सीबीआई अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई

Delhi Excise Scam: सीबीआई अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई - Manish Sisodia's judicial custody extended till April 17
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने जांच एजेंसी के अनुरोध पर पूर्व उपमुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी।
 
सीबीआई ने अदालत को बताया कि घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में जांच महत्वपूर्ण चरण में है। सिसोदिया को 2021-22 के लिए आबकारी नीति तैयार करने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Kerala Train Fire: चलती ट्रेन में आगजनी, ट्रैक पर मिले 3 के शव, जांच के लिए SIT गठित, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं