गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamta breaks relations with younger brother after expressing displeasure over ticket distribution
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 13 मार्च 2024 (18:37 IST)

ममता बनर्जी ने छोटे भाई बाबुन से तोड़ा संबंध, टिकट बंटवारे को लेकर थे नाराज

Mamta Banerjee
Mamta Banerjee breaks relations with younger brother Babun : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने छोटे भाई बाबुन बनर्जी से सभी संबंध तोड़ने का ऐलान किया। ममता का यह कदम उनके भाई द्वारा पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट से पार्टी द्वारा प्रसून बनर्जी को फिर प्रत्याशी बनाने पर नाखुशी जताने के बाद आया है।

मुझे लालची लोग पसंद नहीं : बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में यह टिप्पणी की। पार्टी के उम्मीदवारों के चयन के खिलाफ बोलने के लिए अपने छोटे भाई पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, हर चुनाव से पहले वह समस्या पैदा करते हैं। मुझे लालची लोग पसंद नहीं हैं। मैं वंशवाद की राजनीति में विश्वास नहीं करती कि मैं उन्हें चुनाव में टिकट दूंगी। मैंने उनके साथ सभी रिश्ते खत्म करने का फैसला किया है।
मीडिया में उनके (बाबुन बनर्जी के) भाजपा में जाने की अटकलों को लेकर चल रही खबरों के बारे में पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, वह जो चाहें, कर सकते हैं। पार्टी अपने आधिकारिक उम्मीदवार प्रसून बनर्जी के साथ खड़ी है। बाबुन बनर्जी इस समय नई दिल्ली में हैं।
 
हावड़ा लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव : उन्होंने हालांकि उन अटकलों से इनकार किया कि वह भाजपा में जा सकते हैं, लेकिन कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं हावड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार के चयन से खुश नहीं हूं। प्रसून बनर्जी सही विकल्प नहीं हैं। ऐसे कई योग्य उम्मीदवार थे जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
 
मेरा जो अपमान किया, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता : उन्होंने कहा, प्रसून ने मेरा जो अपमान किया था, मैं कभी उसे नहीं भूल सकता। पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी प्रसून बनर्जी हावड़ा सीट का दूसरी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें तीसरी बार भी तृणमूल कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया गया है। मुख्यमंत्री के छोटे भाई बनर्जी ने कहा कि वह हावड़ा के पंजीकृत मतदाता हैं।
उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि दीदी (ममता बनर्जी) मुझसे सहमत नहीं होंगी। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं हावड़ा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। उनके भाजपा में जाने की अटकलों पर उन्होंने जवाब दिया, नहीं। उन्होंने कहा, जब तक ममतादी हैं, मैं कभी पार्टी नहीं छोड़ूंगा और न ही किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होऊंगा। हां, चूंकि मैं खेल से जुड़ा हूं, इसलिए मैं भाजपा के कई ऐसे नेताओं को भी जानता हूं, जो खेल से जुड़े हुए हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha elections 2024 : मोदी संग ही रहेंगे चिराग, बिहार में NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय