शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. TMC chief Mamta benerjee brother babun to contest election against prasun banerjee
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2024 (12:39 IST)

ममता बनर्जी के भाई बाबुन ने बढ़ाई प्रसून बनर्जी की मुश्किल, क्या लगा पाएंगे जीत का चौका?

babun banerjee and prasun banerjee
West Bengal Loksabha election : पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भाई बाबुन बनर्जी (Babun Banerjee) ने हावड़ा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। बाबुन के फैसले से 3 बार से हावड़ा से तृणमूल कांग्रेस सांसद प्रसून बनर्जी की मुश्किल बढ़ गई है।
तृणमूल कांग्रेस ने हावड़ा से प्रसून बनर्जी को चुनाव मैदान में उतारा है। पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी प्रसून 2013 से लोकसभा में हावड़ा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भाजपा ने यहां से डॉक्टर रथिन चक्रवती को टिकट दिया है।
 
ममता के छोटे भाई बाबुन टिकट वितरण से नाराज बताए जा रहे हैं। बहरहाल उनके चुनाव लड़ने के फैसले से प्रसून बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
 
हावड़ा का चुनावी इतिहास : बंगाल की इस हाईप्रोफाइल सीट पर 1957 से 2009 तक माकपा का पलड़ा भारी रहा। हालांकि 1967 में कांग्रेस के केके चटर्जी, 1984 और 1996 में दिग्गज कांग्रेस नेता प्रियरंजन दासमुंशी और 1998 में तृणमूल कांग्रेस के विक्रम सरकार यहां से चुनाव जीते थे। 2009 के बाद से इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का ही कब्जा रहा है। प्रसून बनर्जी 3 बार यहां से सांसद चुने जा चुके हैं और चौथी बार भी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को राज्य की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
भोजपुरी स्टार पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे, शत्रुघ्न सिन्हा को देंगे टक्कर