गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. US Congressman says PM Modi will be re-elected
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2024 (11:02 IST)

अमेरिकी सांसद का दावा, नरेंद्र मोदी बेहद लोकप्रिय, फिर बनेंगे PM

अमेरिकी सांसद का दावा, नरेंद्र मोदी बेहद लोकप्रिय, फिर बनेंगे PM - US Congressman says PM Modi will be re-elected
Narendra Modi news : अमेरिका के एक सांसद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक लोकप्रिय नेता बताया और विश्वास व्यक्त किया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल करेंगे।
 
जॉर्जिया से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद रिच मैककॉर्मिक ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी अविश्वसनीय रूप से लोकप्रिय हैं। मैं हाल में भारत में था। मैंने प्रधानमंत्री मोदी और कई अन्य सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया और वास्तव में पार्टी लाइन से परे उनकी लोकप्रियता देखी। मुझे लगता है कि वह दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
 
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अर्थव्यवस्था, विकास, सभी के कल्याण और दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के लिए उनकी सकारात्मकता वैश्विक अर्थव्यवस्था और रणनीतिक संबंधों को प्रभावित करने वाला है। मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था प्रति वर्ष चार से आठ प्रतिशत तक बढ़ रही है।
 
सांसद ने कहा कि अगर आप अन्य देशों के साथ काम करने की उनकी इच्छा को देखें तो मैं एक चेतावनी देना चाहूंगा। उन्होंने चीन द्वारा की गई कुछ चीजों की एक तरह से नकल की है। जिसका आगे जाकर देश को लाभ होगा, लेकिन उसमें चीन जैसी आक्रामकता नहीं है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
ममता बनर्जी के भाई बाबुन ने बढ़ाई प्रसून बनर्जी की मुश्किल, क्या लगा पाएंगे जीत का चौका?