मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Maldives, China, India, China Intervention
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (23:56 IST)

मालदीव में चीन के हस्तक्षेप से स्थिति बिगड़ेगी

Maldives
नई दिल्ली। भारत ने चीन को परोक्ष रूप आज आगाह किया कि मालदीव में सुरक्षा संबंधी मामलों में उसका हस्तक्षेप स्थिति पर नकारात्मक असर डालेगा। चीन ने कहा है कि मालदीव सरकार के पास चीन के लोगों और उसके संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की क्षमता है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मालदीव द्वारा चीन से उसके निवेश की सुरक्षा के लिये सहयोग मांगे जाने संबंधी रिपोर्टों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, हमें पता है कि चीन ने कहा है कि मालदीव सरकार के पास चीन के लोगों और उसके संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की क्षमता है। हमें उम्मीद है कि सभी देश मालदीव में एक रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं, बजाए उसके विपरीत करने के।

एक भारतीय पत्रकार के हिरासत में लिए जाने संबंधी रिपोर्ट पर प्रवक्ता ने कहा, हमें पता चला है कि एक भारतीय नागरिक मणि शर्मा जो पत्रकार के रूप में काम कर रहे थे, उन्हें मालदीव के प्रशासन ने हिरासत में ले लिया है। हमने अपने दूतावास को इस बारे में स्थानीय प्रशासन से संपर्क में रहने और अधिक जानकारी हासिल करने को कहा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, जम्मू में सेना के कैंप पर आतंकी हमला...