• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI, loss, loss of Rs 1887 crores
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (22:49 IST)

एसबीआई को 1887 करोड़ रुपए का घाटा

एसबीआई को 1887 करोड़ रुपए का घाटा - SBI, loss, loss of Rs 1887 crores
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक समूह को मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर ​तिमाही में 1886.57 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। बैंक का कहना है कि आलोच्य तिमाही में उसके फंसे कर्ज व प्रावधान में बढ़ोतरी से उसका निष्पादन प्रभावित हुआ है।


उल्लेखनीय है कि ​अक्टूबर- दिसंबर 2016-17 में बैंक ने 2152.14 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। देश के सबसे बड़े बैंक ने बीएसई को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसका शुद्ध एनपीए बढ़कर अग्रिम का 5.61 प्रतिशत हो गया जो कि पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4.24 प्रतिशत था।

इस दौरान बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां लगभग दोगुना होकर 102,370.12 करोड़ रुपए हो गईं, जो कि पिछले साल 61430.45 करोड़ रुपए थीं। इस दौरान बैंक की गैर-ब्याज आय 29.75 प्रतिशत घटकर 8084 करोड़ रुपए रही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन लीलावती अस्पताल में भर्ती