सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amitabh Bachchan, Leelavati Hospital, Mumbai
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (23:07 IST)

अमिताभ बच्चन लीलावती अस्पताल में भर्ती

Amitabh Bachchan
मुम्बई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को तबीयत बिगड़ने पर आज मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्टों के अनुसार, उन्हें शाम करीब साढ़े छह बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनके परिवार या लीलावती अस्पताल की ओर से उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।


शाम 6.30 बजे के बाद से सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ के बारे में कोई मेडिकल अपडेट नहीं मिला है। यह भी पता नहीं चला है कि आखिरकार उन्हें किस शारीरिक तकलीफ की वजह से लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमेशा सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड शहंशाह की ओर से कोई ट्‍वीट देर रात तक नहीं किया गया था। अमिताभ बच्चन उम्रदराज होने के बाद भी फिल्मों में काम कर रहे हैं।

इस वक्त परिवार के सभी सदस्‍य अस्‍पताल में मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि बीते कुछ समय से अमिताभ गले और स्पाइन के दर्द से परेशान थे, इसीलिए उन्हें लीलावती में भर्ती करवाया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि वह काफी बीमार थे, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।
 
बताया जा रहा है कि अमिताभ करीब 10 घंटे पूर्व टि्वटर पर सक्रिय थे और इस दौरान उन्‍होंने अपनी दो तस्‍वीरें भी शेयर की थीं।