सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Paytm Payments Bank, Mumbai Dibbawala, Agreement
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (00:12 IST)

पेटीएम पेमेंट्स बैंक का मुंबई डिब्बावाला से करार

पेटीएम पेमेंट्स बैंक का मुंबई डिब्बावाला से करार - Paytm Payments Bank, Mumbai Dibbawala, Agreement
नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मुंबई के डिब्बावाला एसोसिएशन के साथ करार करने की घोषणा की है, जिसके तहत अब डिब्बावाले पेटीएम क्यूआर कोड के जरिए भुगतान स्वीकार कर सकेंगे। बैंक ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस एसोसिएशन से जुड़े करीब 5000 डिब्बावाले बैंक अकाउंट्स खोलकर बैंकिंग के साथ ही अन्य वित्तीय सेवाओं का लाभ भी उठा सकेंगे।


डिब्बावाले बैंकिंग आउटलेट्स 'पेटीएम का एटीएम' में जाकर व्यक्तिगत बैंकिंग का लाभ उठा सकेंगे। बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणु सत्ती ने कहा कि मुंबई के डिब्बावाला ने अपने अद्भुत और अभेद्य विश्वस्तरीय आपूर्ति प्रबंधन को लेकर दुनियाभर में पहचान बनाई है।

उनके मजबूत नेटवर्क को पेटीएम क्यूआर कोड एवं बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराना उनके बैंक के लिए गौरव की बात है। यह भागीदारी इन डिब्बावालों को दो लाख से ज्यादा मुंबईकरों से भुगतान स्वीकार करना सरल बना देगी। (वार्ता)