शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Paytm Payments Bank, IndusInd Bank
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जनवरी 2018 (17:54 IST)

पेटीएम ने किया इंडसइंड बैंक से किया करार

पेटीएम ने किया इंडसइंड बैंक से किया करार - Paytm Payments Bank, IndusInd Bank
नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने शनिवार को कहा कि उसने उपभोक्ताओं का जमा एक लाख रुपए के पार होते ही उसे फिक्स्ड डिपाजिट में तब्दील करने के लिए इंडसइंड बैंक से करार किया है।
 
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उपभोक्ता कभी भी बिना किसी शुल्क का भुगतान किए अपनी जमा राशि की निकासी कर सकते हैं तथा 6.85 प्रतिशत तक सालाना ब्याज का भी लाभ पा सकते हैं।
 
इसके अलावा यदि कोई उपभोक्ता परिपक्वता अवधि से पहले वरिष्ठ नागरिक हो जाते हैं तो उनका खाता स्वत: वरिष्ठ नागरिक योजना में बदल जाएगा और उन्हें अधिक ब्याज मिलेगा।
 
पेटीएम पेमेंट्स बैंक की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेनू सत्ती ने कहा, अधिकांश भारतीय सुरक्षित निवेश योजनाएं पसंद करते हैं जिनमें उन्हें अधिक कमाई की संभावनाएं दिखती हैं। हमारी पेशकश में उन्हें कागजी काम से राहत मिलेगी तथा सबसे पसंदीदा निवेश का बिना शुल्क तत्काल निकासी का भी लाभ मिलेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दर-दर की ठोकरें खा रही है तीन तलाक पीड़िता