शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. naxalite attack in gaya
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (14:52 IST)

गया में नक्सलियों ने ठेकेदार को मार डाला

gaya
गया। बिहार में अति उग्रवाद प्रभावित गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के डीहा गांव में सोमवार तड़के प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि संवेदक रामधारसिंह जिले के गुरारू में बिजली सब स्टेशन का निर्माण कार्य करा रहे थे।  माओवादियों ने कुछ समय पूर्व संवेदक से लेवी की मांगी थी और नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। 
 
सूत्रों ने बताया कि मृतक संवेदक गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु में विस्फोट, सात लोगों की मौत