गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Prithvi Shaw, MRF, contract, Mumbai
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (20:54 IST)

पृथ्वी शॉ का एमआरएफ के साथ करार

पृथ्वी शॉ का एमआरएफ के साथ करार - Prithvi Shaw, MRF, contract, Mumbai
नई दिल्ली। मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ और भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने एमआरएफ के साथ कई वर्षों के लिए प्रायोजन करार किया है।


एमआरएफ के साथ इससे पहले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, स्टीव वा जैसे खिलाड़ी जुड़े रहे हैं जबकि वर्तमान में विराट कोहली, शिखर धवन और एबी डीविलियर्स जैसे क्रिकेटर उसके साथ जुड़े हैं। मुंबई के खिलाड़ी वर्ष 2013 में उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 330 गेंदों में हैरिस शील्ड मैच में 546 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

वह स्कूल क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ और किसी भी फार्म में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे। बेसलाइन वेंचर्स के साथ जुड़े हुए पृथ्वी ने इस करार को लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा 'मैं एमआरएफ बैट के साथ जुड़कर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं सचिन, लारा और विराट सर जैसे खिलाड़ियों को एमआरएफ के साथ खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं, जिन्होंने देश को अपने खेल से हमेशा गौरवान्वित किया है।'
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधू की 'दुबई सुपर सीरीज' में लगातार तीसरी जीत