गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sachin Tendulkar's daughter, fake Twitter account
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (21:43 IST)

तेंदुलकर की बेटी का फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाने वाला गिरफ्तार

तेंदुलकर की बेटी का फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाने वाला गिरफ्तार - Sachin Tendulkar's daughter, fake Twitter account
मुंबई। महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का कथित तौर पर फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाने और राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण सामग्री अपलोड करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) अकबर पठान ने बताया कि साइबर पुलिस ने दो दिन पहले नितिन शिसोदे (39) को गिरफ्तार कर लिया। पठान ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अंधेरी में रहने वाले इस व्यक्ति ने हिन्दी फिल्म जगत के कई सितारों का फर्जी अकाउंट भी बना रखा था।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराध शाखा की टीम ने नितिन शिसोदे के आवास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और राउटर जब्त किया। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर और इंटरनेट से संबंधित व्यापार करने वाले शिसोदे को भादसं और आईटी कानून के तहत प्रतिरूपण, धोखाधड़ी और मानहानि का मामला दर्ज किया गया है।

उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे कल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में सारा तेंदुलकर के फर्जी अकाउंट से एक ट्वीट किया गया था जिसमें पवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं।

उन्होंने बताया कि तेंदुलकर के निजी सहायक की शिकायत के आधार पर साइबर थाना में एक मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि तेंदुलकर के सहयोगी ने शिकायत की थी कि किसी ने विदेश में पढ़ाई कर रही सारा तेंदुलकर का एक फर्जी टि्वटर अकाउंट बना लिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशिया चैंपियनशिप में जीतीं सिंधू पर जापान से हारा भारत