सोमवार, 29 दिसंबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bear cubs rescued
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (16:59 IST)

मां से बिछड़े भालू के मासूम बच्चों की देखभाल

Bear cubs
गुवाहाटी। असम में मां से बिछड़े भालू के बच्चों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बोतल से दूध पी रहे हैं।
 
असम के कर्बी आंगलोंग जिले के डोकमोका में भालू के दो बच्चे अपनी मां से बिछड़ गए थे। जब इलाके के लोगों को जानकारी मिली तो उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए इन बच्चों को बचाया और इनकी देखभाल की। 
 
भालू के ये बच्चे बेहद कमजोर और डरे-सहमे थे। लोगों ने इनका ख्याल रखा और फिर इन्हें वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया।
 
अब इन बच्चों का काजीरंगा वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेशन सेंटर पर और बेहतर तरीके से ख्याल रखा जा रहा है। सेंटर के कर्मचारी इन बच्चों की बड़े ही प्यार और दुलार के साथ देखभाल कर रहे हैं।
 
यहां इन बच्चों को कम्बल में लपेट में रखा गया है ताकि इन्हें ठंड ना लग जाए। बच्चों को बोतल से दूध पिलाया जाता है। मां से अलग होने के बाद सेंटर के कर्मचारी ही बच्चों की मां का फर्ज निभा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर इंसानियत के उस पहलू को उजागर किया है, जो अक्सर अनदेखा रह जाता है।
ये भी पढ़ें
ऑटो एक्सपो 2018 : बिना पेट्रोल चलेगी टीवीएस की यह बाइक