• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI State Bank of India
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 जनवरी 2018 (10:07 IST)

एसबीआई से जुड़ी बड़ी खबर

एसबीआई से जुड़ी बड़ी खबर - SBI State Bank of India
मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने दो माह से भी कम समय में दूसरी बार एकमुश्त बड़ी जमाराशि पर ब्याज दर बढ़ा दी है। बैंक ने एक बयान में बताया कि 10 करोड़ रुपए से ऊपर की एकमुश्त जमा पर ब्याज दर को 1.4 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है।

बैंक ने इससे पहले नवंबर में इसे बढ़ाकर एक प्रतिशत तक कर दिया था। बदली हुई ब्याज दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। अब एक वर्ष से 455 दिन तक की जमा पर बैंक ने ब्याज दर को बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 5.25 प्रतिशत थी।

इसी प्रकार दो वर्ष से 10 वर्ष तक की जमा पर ब्याज दर को 5.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 6 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा 180 दिन से 210 दिन की जमा पर ब्याज दर 4.85 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दी गई है।