Maharashtra Political Crisis : सियासी संकट और बढ़ा, शिवसेना ने 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए स्पीकर को लिखी चिट्ठी, शिंदे बोले- हमें डरा नहीं सकते  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  मुंबई। मुंबई में सियासी संग्राम जारी है। शिवसेना  के नवनियुक्त विधायक दल के नेता अजय चौधरी  ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर उन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उन विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की मांग की गई।
	 				  																	
									  एकनाथ शिंदे के बगावत करने के बाद शिवसेना ने शिंदे को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया था। शिंदे की जगह अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया गया था। इसके बाद शिवसेना की ओर से बुधवार को व्हिप जारी कर विधायकों को विधायक दल की बैठक में बुलाया गया था।
	 				  इसमें बागी विधायक नहीं पहुंचे थे। इस बीच एकनाथ शिंदे  का बयान भी सामने आया है। शिंदे ने कहा कि 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी देकर आप हमें डरा नहीं सकते।